















केन्द्रीय विद्यालय कडुत्तुरुत्ती की औपचारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है।
एरणाकुलम क्षेत्र के अधीन केन्द्रीय विद्यालय कडुत्तुरुत्ती का शुभारम्भ 3 जून 2015 से हुआ है । यह भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्त संस्था , केन्द्रीय विद्यालय संगठन, द्वारा चलाया जाता है ।
केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और उन्नत प्रौद्योगिकी की सहायता से मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने वाले प्रमुख शैक्षिक संस्थान हैं ।इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने सशक्त बनाना है ।
केन्द्रीय विद्यालय कडुत्तुरुत्ती वर्तमान में प्रायोजक संस्था हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड, वेल्लूर , कोट्टयम द्वारा प्रदत्त अस्थायी आवास में स्थित है । कडुत्तुरुत्ती में आबंटित 8 एकड़ भूमि में अपनी इमारत के निर्माण के बाद स्थानांतरित होने की योजना है।
विद्यालय इस वर्ष पहली कक्षा से पाँचवीं कक्षा तक एकल अनुभाग में कार्यरत होगा और हर साल अगले उच्च कक्षा को जोड़ कर विकसित होता रहेगा।